सलमान खान हमेशा इसे एक ब्रेसलेट के साथ अपने हाथों में पहनते हैं। यही नहीं एक बार सलमान खान ने इस बात का खुद खुलासा किया था कि यह ब्रेसलेट उन्हें उनके पिता सलीम खान ने गिफ्ट में दिया था और वो इस ब्रेसलेट को अपना लकी चार्म मानते हैं। यही कारण है कि भाईजान कभी भी इस ब्रेसलेट को उतारते नहीं हैं। वहीं ऐसा माना जाता है कि जेमस्टोन सलमान खान की सफलता के मुख्य कारणों में से एक है। लेकिन हाल ही सलमान खान सलमान खान को एक इवेंट में देखा गया जहां वो अपने सीधे हाथ की मीडल फिंगर में एक रिंग पहने हुए नजर आए. ये एक स्टोन वाली रिंग है जिसके स्टोन का कलर नीले रंग का है...सलमान के हाथ में ये रिंग देखकर फैंस और मीडिया रिपोर्ट्स का ये कहना है कि उन्होंने नीलम रत्न धारण किया है.
Salman Khan always wears it in his hands with a bracelet. Not only this, once Salman Khan himself disclosed that this bracelet was gifted to him by his father Salim Khan and he considers this bracelet as his lucky charm. This is the reason why Bhaijaan never takes off this bracelet. At the same time, it is believed that Gemstone is one of the main reasons for the success of Salman Khan. But recently Salman Khan was seen in an event where he was seen wearing a ring in the Middle Finger of his right hand. This is a stone ring, the color of the stone is blue... Seeing this ring in Salman's hand, fans and media reports say that he is wearing Neelam Ratna.
#SalmanKhan #SalmanKhanRing